टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अगले सप्ताह से शुरु होगा हज-2026 के लिए आवेदन: रिजिजू

नयी दिल्ली।  केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि हज -2026 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और एक सप्ताह बाद से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। श्री रिजिजू ने आज यहां हज समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा,“हमने आज से आधिकारिक तौर पर हज-2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हज-2025 को हाल के इतिहास में सबसे बेहतरीन तरीके से प्रबंधित और सबसे सफल हज यात्राओं में से एक माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले साल और उससे पहले हज यात्रा के दौरान कई घटनाएं देखने को मिली। इस बार 64 लोगों की मौत हुई है और पिछले साल ये आंकड़ा 200 के ऊपर था। इस बार जिन 64 लोगों की मौत हुई है उनके अलग-अलग कारण हैं। हज कमिटी की व्वस्था में कमी से किसी की जान नहीं गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक हफ्ते बाद से हज- 2026 के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे समय पर अपने आवेदन भरें ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हज के दौरान पुरुष और महिलाओं के रहने के अलग-अलग व्यवस्था को लेकर सुझाव आये हैं जिस प्रकार सरकार विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को हज यात्रा पर अपने साथ सहयोगी को ले जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हज की प्रक्रिया में चालीस से 45 दिन का समय लगता है लेकिन कम दिनों में भी हज कराने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हज के पांच दिन मुख्य होते हैं और इन पांच दिनों के अलावा पूरी प्रक्रिया को कम समय में पूरा करने पर विचार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा,“ हज पर जाने वाले यात्रियों के सिंगल नाम वालों को दिक्कतें आती ही हैं। अगर पास्पोर्ट में सिंगल नाम है उसे ठीक कराने की आवश्यकता है ताकि वीजा प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आये।