टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना के 22,220 नए मामले, 200 की मौत

नयी दिल्ली,

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी क्रम में शनिवार को करीब 22,220 नए मामले सामने आए और 200 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में सक्रमितों की संख्या 98.49 लाख को पार कर गई है वहीं इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 93.50 लाख से अधिक हो गयी है। विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,220 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,49,240 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 93,50,056 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 200 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,42,953 हो गई है।
यूपी में Coronavirus के 323 नए केस, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5000 के करीब  पहुंचा - Uttar pradesh new positive cases taking the total number to and  death toll stand at -
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.86 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 3.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,76,699 तक पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,949 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,53,922 हो गयी है तथा 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,139 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 93.45 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गई। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गयी है। शनिवार को यहां सक्रिय मामले 1,303 और घटकर 17,373 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 1,935 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गयी है जबकि 3,191 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,78,116 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.48 फीसदी पहुंच गयी है।

Leave a Reply