टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन में गुरुवार से दो दिन का साहित्य सम्मेलन

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति भवन गुरुवार से दो दिन के साहित्यिक सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें साहित्य की दुनिया में आ रहे बदलावों पर चर्चा होगी। बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम साहित्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रपि भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है। इसका विषय है-“ साहित्य कितना बदल गया है? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन देश भर से प्रतिष्ठित साहित्यकार और लेखक आमंत्रित किये गये हैं। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में कवि सम्मेलन तथा – सीधे दिल से, भारत का नारीवादी साहित्य: नयी राहें बनाना, साहित्य में बदलाव बनाम बदलाव का साहित्य तथा वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय साहित्य की नयी दिशायें जैसे विषयों पर चर्चायें आयोजित की जायेंगी। सम्मेलन का समापन देवी अहिल्याबाई होल्कर की गाथा के साथ होगा।