About Us
विश्वविजेता टाइम्स न केवल समाचार पत्र है, बल्कि यह आम जन का मित्र भी है। वीवी टाइम्स का उद्देश्य जनता की हर आवाज को सरकार के कानों तक पहुचने और सरकार के क्रिया कलापों को आमजन तक पहुचाने का है।
वीवी टाइम्स निर्भीकता के साथ निष्पक्षता का ख्याल रखते हुए अपने पत्र में हर पक्ष को अपनी बात कहने का पूरा मौका प्रदान करता आ रहा है। आगे भी इससे जुड़े लेखकों और पत्रकारों की कलम समाज में पीड़ित और शोषित लोगों को न्याय दिलाती रही तो हमारा इस पत्र के प्रकाशन का उद्देश्य सफल समझा जायेगा।
पूर्व की भांति आगे भी सभी पाठकों, विज्ञापनदाताओं, हॉकर बंधुओं समेत विश्वविजेता टाइम्स परिवार के सभी सदस्यों का प्यार व सहयोग मिलता रहेगा इस आशा के साथ आप सभी के समक्ष वीवी टाइम्स अब नये तेवर और कलेवर में प्रस्तुत है।
सादर
विनीता तोमर
संपादक
विश्वविजेता टाइम्स लखनऊ