टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ने शिवकुमार स्वामीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली/ बेंगलुरु।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने मंगलवार को डॉ. शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना की। श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर बात करते हुए कहा, “परम पूज्य डॉ. शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती के विशेष अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्हें करुणा और अथक सेवा के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने दिखाया कि कैसे निस्वार्थ कार्य समाज को बदल सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।” उन्होंने आगे पूज्य संत को “समाज के लिए मार्ग रोशन करने वाले मार्गदर्शक प्रकाश” के रूप में वर्णित किया।

जनता दल (सेक्युलर) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पूज्य संत के बारे में कहा, “वह त्रिविध दासोही, कर्नाटक रत्न, पद्म भूषण पुरस्कार विजेता और श्री सिद्धगंगा मठ के प्रमुख” हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. शिवकुमार स्वामीजी द्वारा लाखों वंचित बच्चों को बिना किसी भेदभाव के भोजन, शिक्षा और आश्रय प्रदान करने की सेवा “अविस्मरणीय” है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी संत को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सदी के महानतम संत परमपूज्य डॉ. शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। मैं कामना करता हूं कि उन्होंने कर्म, शिक्षा और सेवा पर जोर देकर जो विरासत बनाई है, वह आने वाली सदियों तक जारी रहे और समाज को बदल दे।”

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने संत के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “तीन गुणा भक्त, कायाकयोगी, ‘चलते-फिरते भगवान’ आदरणीय डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार महाशिवयोगी को उनकी 118वीं जयंती पर श्रद्धांजलि। गरीबी, भूख और सामाजिक असमानता को मिटाने के लिए उनका काम हम सभी के लिए एक उदाहरण है।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने भी स्वामीजी को “चलते-फिरते भगवान” बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “उनका जीवन ही उनका संदेश है, जिस रास्ते पर वे चले वह ज्ञान का मार्ग है, आइए हम भी उनकी उपलब्धियों से प्रेरित होकर अपने जीवन में अर्थ खोजें।

वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “पुण्यवान डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर अनंत नमन।” भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पूज्य संत को “सदी के संत, चलते-फिरते भगवान, निरंजन स्वरूपी और पद्म विभूषण से सम्मानित” बताया और इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कर्नाटक में श्री सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामीजी को उनके परोपकारी और शैक्षिक योगदान के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता था। उनकी विरासत देश भर में लोगों को प्रेरित करती है।