टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

झुग्गी में आग लगने से मृत लोगों के परिजन को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक मदद

नयी दिल्ली।  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एजीसीआर कॉलोनी के पास की झुग्गी में आग से जान गंवाने वालों के प्रति दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को कहा कि मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। श्रीमती गुप्ता आज खुद मौके पर पहुंची और शोकाकुल परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना दी और सरकार की तरफ से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार पीड़ित परिवार के हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती ,लेकिन जिन लोगों की जान गई है, उनको 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा, “इन सभी पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। एक गरीब परिवार बड़ी मुश्किल से तिनका तिनका कर अपना घरोंदा तैयार करता है और ऐसे हादसे उसके मनोबल को हिला के रख देते है। मैं भगवान से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ। हम पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन सरकार की तरफ से जिन- लोगों की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियो को घटना की जाँच के निर्देश भी दे दिए गए है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के एजीसीआर कॉलोनी के पास की झुग्गी में सोमवार देर रात आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।