अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साइबर हमला: मस्क

सैन फ्रांसिस्को।  सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर सोमवार सुबह साइबर हमला होने के कारण 40 हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं को इसका उपयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने बताया कि यह रूकावट करीब आठ घंटे रहीं, क्योंकि इस पर (एक्स) बड़े पैमान पर साइबर हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ पर हर दिन साइबर हमला हो रहा है लेकिन सोमवार को बड़े पैमाने पर साइबर हमला होने से कुछ उपयोगकर्ताओं को उपयोग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि ‘एक्स’ पर ये रुकावटें लगभग एक घंटे के बाद ठीक हो पाईं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समयानुसार कल सुबह करीब 09:30 बजे के आसपास फिर से रुकावटें शुरू हुईं और इस बार 40 हजार से ज़्यादा उपयोगकर्ता प्रभावित हुए। उन्होंने इससे जुड़ी समस्याओं की शिकायत की। कुछ उपयोगकर्ता बीच-बीच में ‘एक्स’ का उपयोग करते रहे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे के बाद भी समस्याएं जारी रहीं।