टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

फ़िल्म ‘बैदा’ का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज़

नयी दिल्ली।  सुधांशु राय अभिनीत फिल्म ‘बैदा’ का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो गया है। आईएमडीबी के अनुसार फ़िल्म बैदा सबसे ज्यादा प्रतीक्षित भारतीय फिल्म है। यह अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म ‘बैदा’ के निर्देशक पुनीत शर्मा और मुख्य कलाकार सुधांशु और शोभित सुजय की मौजूदगी में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म ‘बैदा’ के ट्रेलर में एक अंधेरी दुनिया दिखाई गई है, जहां ‘पिशाच’ नाम की एक शक्ति ने सांसारिक दायरे को चुनौती दी है और एक भयावह शक्ति से जुड़ गई है, जिसका केवल दिखना मात्र ही मौत का संदेश है।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुधांशु ने कहा, ‘बैदा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें प्लॉट और स्टोरी सबसे अहम है। ‘बैदा’ की दुनिया में एक दिलचस्प, रहस्यमयी माहौल के साथ कई किरदार हैं, जो आपके दिलो दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोड़ देंगे। रामबाबू का सफ़र एक ऐसी कहानी है जो पहले कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई गई। मेरे सभी प्रशंसकों को होली और ‘बैदा’ की शुभकामनाएं। फिल्म ‘बैदा’ कहानीकार एवं अभिनेता सुधांशु राय लिखित सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक पर आधारित है और इसका निर्देशन पुनीत शर्मा ने किया है।

फ़िल्म ‘बैदा’ के कलाकारों में सुधांशु, शोभित, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरूण खन्ना, सौरभ राज जैन, अखलाक अहमद (आजाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा सहित अन्य शामिल हैं। फिल्म के संपादक प्रतीक शेट्टी हैं। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर कार्तिक चेन्नोजी राव और रोनाडा बक्केश का है। फिल्म ‘बैदा’ पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनायी गयी है। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।