विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम की घोषणा
नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिका में अप्रैल में दो चरणों में शुरु होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिये 35 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम की घोषणा कर दी गयी। ये टीम आगामी संयुक्त (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में हिस्सा लेगी। ये प्रतियोगिताएं ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना (1-11 अप्रैल) और लीमा, पेरू (13-22 अप्रैल) में आयोजित होंगी।
डबल ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर एक बार फिर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र एथलीट होंगी। अन्य पेरिस ओलंपियन में अनीश और विजयवीर सिद्धू (पुरुष 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल), ईशा सिंह (महिला 25 मीटर पिस्टल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सिफत कौर समरा और श्रियांका सदांगी (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), अर्जुन बाबूता (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), पृथ्वीराज टोंडाईमान (पुरुष ट्रैप), अनंतजीत सिंह नरूका (पुरुष स्कीट) और राइज़ा ढिल्लों (महिला स्कीट) शामिल हैं।
टीम के प्रस्थान से पहले एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन 14 मार्च से दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में किया जाएगा। राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के महासचिव, कुंवर सुल्तान सिंह ने कहा, “ भारत के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज एक बार फिर विश्व के दिग्गजों को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार और खेल मंत्रालय ने हमारी तैयारियों और प्रशिक्षण को और अधिक मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद, अब पूरे शूटिंग समुदाय पर नई ज़िम्मेदारी है कि हम अपने स्तर को और ऊंचा उठाएं। हमें पूरा विश्वास है कि अंतरराष्ट्रीय सीजन के इन शुरुआती टूर्नामेंटों में हमारे निशानेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे।”