टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी मलयालम सिनेमा में करेगी डेब्यू

मुंबई।  बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी मलयालम फिल्म में डेब्यू करने वाली है। रमेश रामकृष्णन, रितेश रामकृष्णन और शिहान शौकत निर्मित यह परियोजना रील वर्ल्ड एंटरटेनमेंट समर्थित है, जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप और लेंसमैन ग्रुप की रचनात्मक शक्ति के बीच एक सहयोग है। यह फिल्म डब्लूडब्लूई और कुश्ती की रोमांचक दुनिया से प्रेरित एक हाई-एनर्जी, एक्शन से भरपूर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अधवैत नायर हैं, जो सनूप थिक्कुडम के साथ मिलकर इस फ़िल्म को लेकर आए हैं। फ़िल्म के शीर्षक और आधिकारिक कलाकारों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म में पहले कभी नहीं देखी गई शानदार कलाकारों की टुकड़ी है।फिल्म की शूटिंग आगामी मई में शुरू होने वाली है।