हरियाणा और मुम्बई के बीच क्वार्टर फाइनल होगा कोलकाता में
मुम्बई। हरियाणा और मुम्बई के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लाहली की जगह कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयोजन स्थल में देर से बदलाव की सूचना दी हैं। हालांकि बोर्ड ने इस स्थानांतरण का कारण नहीं बताया है। इस मामले में हरियाणा क्रिकेट संघ के अधिकारियों की ओर कोई टिप्पणी नहीं आयी है। मंगलवार शाम को बोर्ड द्वारा सूचित किए जाने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को अब कोलकाता के लिए उड़ान भरने की व्यवस्था करनी है। दोनों टीमों के बुधवार देर रात कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है।
हरियाणा की तरह जम्मू-कश्मीर को भी घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि केरल के साथ होने वाला क्वार्टर फाइनल जम्मू से पुणे के स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) कड़ाके की सर्दी के कारण मैदान की स्थिति को लेकर चिंतित था और उसने इस बारे में बीसीसीआई को बता दिया था। जेकेसीए मुंबई या अहमदाबाद में इस मैच की मेजबानी करने का इच्छुक था, लेकिन ये दोनों जगह उपलब्ध नहीं होने के बाद मैच को पुणे में आयोजित करने पर फैसला हुआ।