खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का समापन करेंगे अमित शाह

नैनीताल।  उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। श्री शाह हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह में शामिल होंगे। उत्तराखंड में इन दिनों पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 28 जनवरी को राजधानी देहरादून में इन खेलों का भव्य शुभारंभ किया। आगामी 14 फ़रवरी को इन खेलों का विधिवत समापन होना है। हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन समारोह होगा।

पुष्कर सिंह धामी सरकार के लिए राष्ट्रीय खेलों को सफलतापूर्वक संपन्न कराना बड़ी बात मानी जा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार इस पल को ऐतिहासिक बनाना चाहती है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शाह समापन समारोह के साक्षी होंगे। समापन समारोह शाम को चार से पांच बजे के मध्य होगा और प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहमंत्री 14 फरवरी को हल्द्वानी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी अगुवाई करेंगे।

दूसरी ओर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हल्द्वानी में होने वाले समापन समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को देहरादून से वर्चुअल एक आवश्यक बैठक ली और अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के साथ ही नैनीताल की जिलाधिकारी डीएम वंदना शामिल हुईं।