जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन
बर्लिन। जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। जर्मनी के संघीय राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि श्री कोहलर का बीमारी के बाद शनिवार तड़के निधन हो गया। जुलाई 2004 से मई 2010 तक जर्मनी के राष्ट्रपति रहे कोहलर ने जर्मनी के सशस्त्र बलों के विदेशी अभियानों के संबंध में अपनी टिप्पणियों की आलोचना के बाद अप्रत्याशित रूप से पद से इस्तीफा दे दिया। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने शनिवार को ईवा लुइस कोहलर के पति की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की और देश के लिये कोहलर की सेवा और योगदान की सराहना की।