हवाई अड्डों पर विश्व स्तरीय सुरक्षा के लिए गुणवत्ता नियंत्रण इकाई की स्थापना
नयी दिल्ली। केन्द्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल ने देश भर के हवाई अड्डों पर विश्व स्तरीय विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण इकाई स्थापित की है। बल के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि संपूर्ण देश के 68 हवाई अड्डों पर तैनात विमानन सुरक्षा समूह के लिए एक आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण इकाई (आईक्यूसीयू) की स्थापना कर विमानन सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आईक्यूसीयू विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पहल नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम-2024 (एनसीएएसक्यूसीपी) और विमान (सुरक्षा) नियम-2023 के अनुरूप है।
आईक्यूसीयू विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) का हिस्सा होगा जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 जुलाई को किया था। एएससीसी अपने उन्नत घटकों जैसे घटना प्रबंधन केंद्र, विमानन अनुसंधान और डेटा केंद्र, केंद्रीकृत संचार नियंत्रण केंद्र के साथ मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने और भारतीय हवाई अड्डों की समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईक्यूसीयू के साथ मिलकर काम करेगा। यह प्रणाली क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के अंतर्गत आने वाले हवाई अड्डों को भी कवर करेगी। आईक्यूसीयू का नेतृत्व बल के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमाणित विमानन सुरक्षा प्रशिक्षकों, राष्ट्रीय लेखा परीक्षकों और अनुभवी कर्मियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा।