गुयाना और बारबाडोस मोदी को अपने देश का शीर्ष नागरिक सम्मान प्रदान करेंगे
नयी दिल्ली। याना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश का शीर्ष नागरिक सम्मान प्रदान करेंगे और इस तरह श्री मोदी को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गयी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गुयाना श्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करेगा। इसके साथ ही बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित मानद ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित करेगा। इससे पहले हाल में डोमिनिका ने भी श्री मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ की घोषणा की थी। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के गुयाना पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए स्वयं राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। श्री मोदी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि इस यात्रा से दोनों देशों देशों के बीच मित्रता और गहरी होगी।