बड़ी साझेदारी का फायदा मिलाः फिंच
सिडनी,
भारत के खिलाफ पहले वनडे में मिली जबरदस्त जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि बड़ी साझेदारी का फायदा उनकी टीम को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच के 114, स्टीवन स्मिथ के 105 और डेविड वार्नर की 69 रनों की पारियों की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिंच और वार्नर के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद फिंच तथा स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हुई।
फिंच ने जीत के बाद शुक्रवार को कहा, “ऐसा कम होता है कि मैं मध्य ओवरों में समय बिता पाता हूं। मैंने कुछ जोखिम उठाए और भाग्यशाली रहा। हम एक टीम के रुप में बहुत दिन से साथ नहीं थे। टीम के आधे सदस्य क्वारेंटीन में थे और आधे खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। हमें बड़ी साझेदारियों का फायदा मिला।” उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी की अपनी अलग मजबूती और कमजोरी होती है। वार्नर ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की जैसा वह चाहते थे। स्मिथ ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मैक्सवेल ने अपनी क्षमता के अनुरुप ताबड़तोड़ पारी खेली और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।”