लद्दाख के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक दिसंबर में
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के संरक्षण से संबंधित मांगों के संदर्भ में गठित की गई उच्च अधिकार प्राप्त समिति की आगामी दिसंबर में बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में पिछले वर्ष दो जनवरी को इस समिति का गठन किया गया था। समिति की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। गृह मंत्रालय ने इस विषय पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए आगामी तीन दिसंबर को यहां नॉर्थ ब्लॉक में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि अब तक हो चुकी दो बैठकों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। इसे देखते हुए समिति की तीसरी बैठक बुलाई गई है।
इस बीच जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने सोमवार को गृह मंत्रालय के आश्वासन पर अन्य लोगों के साथ अपना अनशन समाप्त कर दिया। श्री वांगचुक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट किया ‘आज 16वें दिन हमारा अनशन समाप्त हुआ। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने मुझे लद्दाखी नेताओं और भारत सरकार के बीच वार्ता फिर से शुरू करने की अधिसूचना दी। मुझे उम्मीद है कि वार्ता आपसी विश्वास के साथ होगी और इसका परिणाम सभी के लिए सुखद होगा और मुझे फिर से अनशन पर नहीं बैठना पड़ेगा और न ही राजधानी तक 1000 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। भारत सरकार को धन्यवाद।