टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

प्रधान की मौजूदगी में होगा एनसीईआरटी- अमेज़न के बीच अनुबंध

नयी दिल्ली।  केंद्र सरकार शैक्षिक संसाधनों को बढ़ाने, सुलभ बनाने, शिक्षा में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसको लेकर यहां सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध पत्र (एलओई) पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा,“शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सात अक्टूबर को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध पत्र (एलओई) पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह साझेदारी शैक्षिक संसाधनों को बढ़ाने, सुलभ बनाने, शिक्षा में नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।