अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बंगलादेशी सेना ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में यूनुस को पूर्ण समर्थन की घोषणा की

ढाका।  बंगलादेशी सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के लिए सेना का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है। श्री यूनुस के कुछ ही देर में बंगलादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। डेली स्टार अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार ने बताया कि जनरल जमां बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना नौसेना और वायु सेना साथ मिलकर यूनुस का समर्थन करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वह पहले ही प्रोफेसर से बात कर चुके हैं।

अखबार ने जनरल जमां के हवाले से कहा, “मुझे उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा। मुझे ऐसा लगा कि वह इस काम को करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मुझे यकीन है कि वह देश को लोकतंत्रिक प्रक्रिया की ओर ले जाने में सफल होंगे और इससे हमें फायदा होगा।” उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि श्री यूनुस को छात्रों और सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिलेगा।

गौरतलब है कि भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन द्वारा रविवार को अधिकारियों के साथ एक बहु-दिवसीय ‘असहयोग कार्रवाई’ की घोषणा के बाद पूरे बंगलादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। देखते ही देखते छात्रों, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पें दंगों में बदल गईं तथा 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद बंगलादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश से चली गयीं।

गौरतलब है कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं बैंकर श्री यूनुस को लोगों के कल्याण के उद्देश्य से माइक्रोफाइनेंस की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वह अभी ओलंपिक में भाग लेने और उपचार के लिए फ्रांस की यात्रा पर थे तथा आज ही स्वदेश लौटे हैं।