टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के व्यापारियों ने राजेंद्र नगर कोचिंग केंद्र हादसे पर किया विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर क्षेत्र के कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेर्ड्स एसोसिएशन के बैनर तले दिल्ली के व्यापारियों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन किया। सदर बाजार ट्रेर्ड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा और फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली में जल जमाव और उसके कारण होने वाले हादसे तथा नुकसान प्रमुख मुद्दा था। सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने राजेंद्र नगर के काेचिंग केंद्र की त्रासदी के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।

श्री पप्पा ने कहा कि आए दिन सदर बाजार में दिल्ली जल बोर्ड और एमसीडी की लापरवाही से बारिश का पानी दुकानों के अंदर घुस जाता है और दुकानदारों को भारी नुकसान होता है । प्रदर्शनकारियों ने बार में जगह-जगह पड़े कूड़े पर झाड़ू लगाकर दिखाया कि एमसीडी द्वारा किसी प्रकार की कोई सफाई का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। फेडरेशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “जिस प्रकार राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में यह हादसा हुआ है वह बड़ा दर्दनाक है। इसमें जो भी दोषी अधिकारी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे हादसा अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। फेडरेशन का कहना है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सीवर लाइन सही से साफ न होने के कारण बारिश का पानी दुकानों के अंदर चला जाता है जिसमें शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाएं होती रहती हैं और व्यापारियों को लाखों रुपए के माल का नुकसान हो रहा है। लगता है अधिकारी और नेता सदर बाजार में किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं तभी वह कार्य करेंगे।’