रूस में एयर इंडिया उड़ान के यात्रियों की मदद के लिए भारतीय दूतावास की टीम मौके पर मौजूद
मॉस्को/नयी दिल्ली। रूस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि दूतावास के तीन अधिकारी और एक दुभाषिया सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उस उड़ान के यात्रियों की मदद के लिए क्रास्नोयार्स्क शहर में मौजूद हैं जिसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दूतावास की टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जुटी हुई है और तब तक मौके पर रहेगी जब तक कि यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा पर ले जाने के लिए कोई वैकल्पिक विमान की व्यवस्था नहीं हो जाती।
दूतावास ने कहा, “दूतावास की टीम तीन वरिष्ठ अधिकारियों और दुभाषिया सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान के यात्रियों की सहायता के लिए क्रास्नोयार्स्क शहर में मौजूद है। विमान ने कल रात क्रास्नोयार्स्क में आपातकालीन लैंडिंग की थी। टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे और सुरक्षा अधिकारियों और रूसी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ समन्वय कर रही है। टीम क्रास्नोयार्स्क में तब तक रुकेगी जब तक एयर इंडिया का प्रतिस्थापन विमान नहीं आ जाता और यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा पर नहीं ले जाता।
प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को एयर इंडिया की दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान में आग लगने के कारण मध्य रूस के क्रास्नोयार्स्क शहर में आपातकालीन लैंडिंग की गई। बोइंग 777, एआई183 उडान में 225 यात्रियों और 19 चालक दल के सदस्यों सहित 244 लोग सवार थे। माॅस्को के समयानुसार कल लगभग साढे छह बजे चालक दल ने उड़ान नियंत्रण केन्द्र को सूचना दी कि कार्गो होल्ड में आग का अलार्म बजा है और विमान की आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। जिस समय यह सूचना दी गयी उस समय विमान साइबेरिया के ऊपर करीब 11 हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। विमान का मार्ग बदला गया और उसे क्रास्नोयार्स्क में सुरक्षित उतार लिया गया।