टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अंतर संसदीय संघ के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई

नयी दिल्ली, 

अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की शासी परिषद का 206वां सत्र आज से आरंभ हुआ और संघ के नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गयी। अधिवेशन में 144 देशों की संसद के अध्यक्ष अथवा सभापति भाग ले रहे हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी की असाधारण परिस्थितियों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कर रहे हैं। भारतीय संसदीय शिष्ट मण्डल में श्रीमती पूनमबेन हेमतभाई माडम, संसद सदस्य, लोक सभा और श्री स्वप्न दासगुप्त, संसद सदस्य, राज्य सभा शामिल हैं। इस वर्चुअल सत्र में कुल 144 देशों की संसद के अध्यक्ष अथवा सभापति इस सत्र में भाग ले रहे हैं।

अंतर संसदीय संघ के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई
इस सत्र की कार्यसूची में शामिल अन्य विषयों के अतिरिक्त 2020-23 के लिए आईपीयू के नए अध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है । आज नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी आरम्भ हो गई। चुनाव आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होकर 24 घंटे में पूरा हो जाएगा। आईपीयू की प्रत्येक सदस्य संसद के तीन संसद सदस्य शासी परिषद में प्रतिनिधित्व करते हैं और तदनुसार उनके तीन मत होते हैं, बशर्ते शिष्ट मण्डल में पुरुष और महिला दोनों हों। आईपीयू अध्यक्ष के चुनाव में पुर्तगाल से श्री दुआरते पचेको, पाकिस्तान से श्री मोहम्मद संजरानी, उज्बेकिस्तान से श्री अकमल सैदोव और कनाडा से सुश्री सलमा अताउल्लाहजान उम्मीदवार हैं। आज की कार्यवाही आईपीयू के कार्यवाहक अध्यक्ष के उद्बोधन के साथ शुरू हुई। अध्यक्ष के चुनाव के अलावा, शासी परिषद आईपीयू के बजट और अन्य प्रशासनिक मामलों पर भी विचार करेगी। शासी परिषद आईपीयू का मुख्य नीति निर्माण निकाय है, जिसे अन्य बातों के साथ-साथ आईपीयू के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है।

Leave a Reply