दिल्ली वालों की मुफ़्त बिजली-पानी रोकना चाहती है भाजपा : केजरीवाल
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वह दोबारा जेल गये तो भाजपा वाले लोगों की मुफ़्त बिजली-पानी रोक देंगे और सरकारी स्कूल-अस्पताल खराब कर देंगे। श्री केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके लिए अच्छे स्कूल-अस्पताल बनाए। 24 घंटे व मुफ्त बिजली और इलाज का इंतजाम कर दिया इसीलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया। अगर दोबारा जेल चला गया तो भाजपा वाले आपका मुफ़्त बिजली-पानी रोक देंगे और सरकारी स्कूल-अस्पताल खराब कर देंगे। अगर आपने जमकर झाड़ू का बटन दबा दिया तो हमें जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि अब अगर दोबारा जेल चला गया, तो भाजपा दिल्ली के सारे काम रोक देंगे। भाजपा वाले आपकी मुफ़्त बिजली रोकना चाहते हैं, आपके स्कूल खराब करना चाहते हैं। ये लोग आपके अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बंद करना चाहते हैं। ये गंदी राजनीति है। हमने दिल्ली में 500 स्कूल बनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़प्पन तब होता जब वो भी देश भर में 5000 स्कूल बनाते। यह गलत राजनीति है। यह तानाशाही है। इस तानाशाही के खिलाफ हम सबको लड़ना है। श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले घूम-घूमकर 400 सीट मांग रहे हैं?। जब भाजपा वालों से खोद-खोदकर पूछा तो कहते हैं कि हम देश से आरक्षण खत्म करेंगे। बड़ी मुश्किल से पता चला कि ये आरक्षण खत्म करने वाले हैं। फिर जैसे रूस के अंदर पुतिन ने संविधान ही बदल दिया, अब वहां चुनाव नहीं होते, केवल पुतिन ही कभी प्रधानमंत्री तो कभी राष्ट्रपति बना रहता है। ये भी देश का संविधान बदलेंगे और चुनाव बंद कराएंगे। अगर आप देश से आरक्षण और लोकतंत्र का खत्म होने से चाहते हैं तो एक-एक आदमी वोट डालने जाना और सिर्फ झाडू का बटन दबाएँ।