यश और अनुराग के दम पर दिल्ली कोल्ट्स जीते
नयी दिल्ली,
यश गर्ग की शानदार गेंदबाजी (4/17) और कप्तान अनुराग त्यागी (41 नाबाद) की बढ़िया बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कोल्ट्स ने सिटी अकादमी को मंगलवार को सात विकेट से हरा कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। यश गर्ग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी अकादमी की टीम यश गर्ग (4/17), आकाश सिंघल(2/25)और संदीप सांगवान (2/25) की शानदार गेंदबाजी के सामने 37.3 ओवर में मात्र 110 रन बनाकर सिमट गयी। आदर्श श्रीवास्तव (35) और राहुल (18) ही कुछ संघर्ष कर सके। जवाब में दिल्ली कोल्ट्स की टीम ने अनुराग त्यागी (41 नाबाद), मोनू (26) और सुमित गोली (26) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को 18 ओवर में तीन विकेट 113 रन बनाकर हासिल कर लिया। सिटी अकादमी के लिए कप्तान कुलदीप रावत ने दो और वैभव ने एक विकेट लिया।