सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन
रुद्रपुर/नैनीताल। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्गज क्रिकेटर एक चार्टर्ड विमान से पंतनगर हवाई अड्डा पहुंचे। सौर ऊर्जा संयंत्र के प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया। यहां से वह पंतनगर सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह संयंत्र 10 एकड़ में फैला है। बताया जा रहा है कि इसके बाद सचिन जिम कॉर्बेट की सैर पर निकल गए और वन्य जीवों का दीदार किया। यह भी बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार को प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करेंगे। सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर उनके साथ नहीं आ सकी।