आयुष्मान-वाणी की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग शुरू
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की जोड़ी वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। आयुष्मान और वाणी ने निर्देशक अभिषेक कपूर की अगली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले वाणी फिल्म की तैयारी के लिए चंडीगढ़ पहुंची थीं। वाणी ने बताया था कि फिल्म पर काम शुरू हो गया है। अब आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाणी और फिल्म के डायरेक्टर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली तस्वीर में आयुष्मान और वाणी निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी पिक्चर में फिल्म का क्लैपबोर्ड नजर आ रहा है। वाणी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अगला स्टॉप: मेरा होमटाउन चंडीगढ़ पहली बार। अभिषेक कपूर की प्रोग्रेसिव लव स्टोरी को लेकर एक्साइटेड हूं। जैसे ही आयुष्मान ने पोस्ट शेयर किया, अपारशक्ति खुराना, हुमा कुरैशी, बादशाह समेत तमाम सिलेब्स ने कॉमेंट सेक्शन में लव रिऐक्ट किया।