सर्वोदय हॉस्पिटल करेगा बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी
नयी दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल ने एक नये प्रोग्राम ‘विक्टोरियस हार्ट्स’ की घोषणा की है, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित ज़रूरतमंद बच्चों की 26 मुफ्त हार्ट सर्जरी की जायेंगी। फरीदाबाद के रोटरी क्लब के सहयोग से इसकी शुरुआत 26 जनवरी को भारत के 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर की गयी। इस नये सीएसआर प्रोग्राम में हार्ट सर्जरियों के साथ- साथ हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों की जांच के लिये एक स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा। इस स्क्रीनिंग प्रोग्राम में बच्चों में हृदय रोगों के लक्षणों की जांच की जायेगी, जो आगे चलकर जटिलताओं का कारण बन सकते हैं।
हॉस्पिटल ने स्क्रीनिंग को लम्बे समय तक जारी रखने की योजना बनायी है और ज़रूरत पड़ने पर अधिक सर्जरियां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। विक्टोरियस हार्ट्स इनीशिएटिव सर्वोदय हेल्थकेयर की यह नयी पहल है। इससे पहले भी भारत, अफगानिस्ताप और गुयाना के बच्चों के लिये मुफ्त कार्डियक सर्जरियां की जा चुकी हैं। टीम हर साल 1000 से अधिक पीडिएट्र्रिक कार्डियक सर्जरियां करती है। इसके अलावा अस्पताल ने सरकार की एडीआईपी योजना के सहयोग से 250 से अधिक बच्चों की मुफ्त कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरिंया भी की हैं और उन्हें इम्प्लान्ट के बाद व्यापक सपोर्ट प्रोग्राम भी उपलब्ध कराया है। विक्टोरियस हार्ट्स इनीशियेटिव की तरह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत अस्पताल ने 25 बच्चियों की मुफ्त डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करायी है।