ग्वालियर अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ा
नयी दिल्ली/ग्वालियर। मध्यप्रदेश का सांस्कृतिक महानगर ग्वालियर आज अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से बेंगलुरु, दिल्ली और अयोध्या के लिए नयी उड़ानों का शुभारंभ किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वीडियो लिंक से जुड़े। एयर इंडिया एक्सप्रेस इन उड़ानों को प्रतिदिन संचालित करेगी।
नयी दिल्ली में राजीव गांधी भवन स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विमान सेवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए श्री सिंधिया ने कहा, “आज ग्वालियर के लिए एक ऐतिहसिक दिन है जब यह शहर देश की राजनीतिक राजधानी ‘दिल्ली’, देश के ‘आईटी राजधानी’ बेंगलुरु और प्रभु श्री राम की नगरी ‘अयोध्या’ से जुड़ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शुरू की जा रही यह उड़ाने, हफ्ते में सातों दिन चलाई जाएंगी और इस से ग्वालियर के विमानन कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
श्री सिंधिया ने कहा कि इंदौर और भोपाल जैसा ही ग्वालियर में भी रु 500 करोड़ की लागत से एक नवीन हवाईअड्डा बनाया जा रहा है। यह हवाईअड्डा भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहा है क्योंकि इसे हम 16 महीने के रिकॉर्ड टाइम में तैयार कर, अगले 10 दिनों में जनता को समर्पित करना चाहते है। इस हवाईअड्डा का शिलान्यास अक्टूबर 2022 में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था
मध्यप्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास पर बात करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 से पहले, मध्य प्रदेश की पूरे भारत में केवल 13 शहरों से कनेक्टिविटी थी, अब यह संख्या 31 हो गई है। इसके अलावा, दुबई और शारजाह के साथ 2 अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी 2014 के बाद हुई है। इसी तरह, मध्य प्रदेश में 2014 से पहले प्रति सप्ताह केवल 540 हवाई यातायात आवाजाही होती थी; संख्या अब 1000 से अधिक हो गई है। सरकार जबलपुर में 425 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक नया टर्मिनल भी बना रही है, रीवा हवाई अड्डे का विकास कर रही है ताकि एटीआर विमान उतर सकें, दतिया में नया हवाई अड्डा बनाया जा रहा है और सतना में एक नया हवाई क्षेत्र बनाया जा रहा है। सरकार ने मध्य प्रदेश में 3 नए उड़ान प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए हैं और खजुराहो में एशिया का पहला हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया है।
ग्वालियर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ग्वालियर को एक नया रूप दे रहे है, जहाँ नए टर्मिनल भवन के साथ साथ आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। पर्यटन को ध्यान में रखते हुए महाराज बाड़ा को एक नया रूप दिया जा रहा है, एलिवेटेड रोड पर भी काम किया जा रहा है और मुझे विश्वास है कि इन सभी कार्यों की सफलता से ग्वालियर भारत के चमकते हुए सितारे के रूप में उभरेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर के पूर्व प्रशासक माधो महाराज प्रथम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की तुलना करते हुए कहा, “जैसे माधो महाराज प्रथम के समय में ग्वालियर को रेल कनेक्टिविटी मिली थी वैसे ही मंत्री सिंधिया के समय में ग्वालियर को हवाई सेवाओं की सौगातें मिल रही है।