टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

‘सुरंग अभियान’ को सफल बनाने वाले श्रमिकों से मिले केजरीवाल

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े श्रमवीरों से मुलाकात की। केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर सभी श्रमवीरों का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इन श्रमवीरों ने सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने में आ रही सबसे मुश्किल बाधा को पार किया था। यह सभी लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं और पिछले कई वर्षों से दिल्ली जल बोर्ड से जुड़कर काम कर रहे हैं। कोई 17 दिनों से सुरंग में फंसे 41 लोगों को निकालने के प्रयास में जब अमेरिकन ऑगर मशीन फेल हो गई तो इन श्रमवीरों को दिल्ली से एयर लिफ्ट करके उत्तराखंड ले जाया गया। इस मुश्किल वक्त में इन्होंने करीब 36 घंटे तक बिना सोए काम किया और सुरंग में फंसे लोगों की जान बचाई।

उन्होंने सभी श्रमवीरों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आपने अपनी जान की बाजी लगाकर बिना सोए रात-दिन मेहनत करके सुरंग में फंसे 41 लोगों की जिंदगी बचा ली। आप लोगों ने जो बहादुरी का काम किया है, उसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। दिल्लीवालों के लिए भी यह बहुत फक्र की बात है कि आप सभी लोग दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली जल बोर्ड में हमारे साथ कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इस दौरान मौजूद दिल्ली जल बोर्ड की चेयरमैन एवं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि सुरंग की खुदाई कर उसमें फंसे 41 लोगों को सकुशल बाहर निकालने वाले 15 लोग दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि एक मुश्किल मौके पर जब बड़े-बड़े लोग सही निर्णय नहीं ले पाते हैं, वहां पर आम लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई।

Leave a Reply