टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के आश्वासन पर अनिल चौधरी का आमरण खत्म

नयी दिल्ली।  जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली – गाजियाबाद सीमा पर पिछले 22 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी को नारियल पानी पिलाकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को उनका अनशन खत्म कराया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद सांसद राजेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर सहमति बनी है और चुनाव के बाद उपयुक्त समय पर प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।

श्री सिंह ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन भारत के समक्ष एक समस्या है। इसके समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना और उसे जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा से ऊपर उठकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व की कुल भूमि का 2.4 प्रतिशत भाग भारत के पास है और चार प्रतिशत जल हमारे पास है जबकि विश्व की कुल आबादी का 18 प्रतिशत भार हम भारत की भूमि पर हैं। विश्व की औसत आबादी क्षेत्रफल के सापेक्ष भारत की आबादी 20 करोड़ से अधिक नही होनी चाहिए थी जबकि 143 करोड़ की संख्या को पार हो चुकी हैं। आमरण अनशन के 16 वें दिन संगठन के श्री चौधरी को प्रधानमंत्री के सलाहकार से वार्ता के लिए बुलावा आया था‌ और जनसंख्या नियंत्रण कानून की प्रक्रिया पर विस्तृत बातचीत की थी।

Leave a Reply