उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ लाइव

मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश

लखनऊ,
नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह ने सूचित किया कि मा0 न्यायालय जिला जज लखनऊ में मिसलीनियस वाद संख्या-501ध्2020 राम कुमार आदि बनाम जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ अन्तर्गत धारा-8 गार्जियन एण्ड वाड्र्स एक्ट 1990 विधिक गार्जियनशिप हेतु योजित है जिसमें अग्रिम सुनवाई दिनांक 08.10.2020 नियत है।
राम जन्मभूमि आतंकी हमले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास – News Plus India |  www.newsplusindia.in
दिनांक 06.05.2020 को प्रमिला साहू निवासिनी-हालपता- फरीदी पुर दुबग्गा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ मूल निवासिनी-ग्राम रनबोर थाना नवाबगढ़ जिला बेमेसरा छत्तीसगढ़ की सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा उनके पति कृष्ण कुमार साहू निवासी-उपरोक्त की मृत्यु ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतको के दो बच्चे है जिनकी आयु 02 वर्ष एवं 05 वर्ष की है। वर्तमान में उपरोक्त दोनों बच्चे अपने चाचा आवेदक संख्या-1 राम कुमार के साथ निवास कर रहे। अत: सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त बच्चों के हित में यदि किसी को कुछ कहना है तो वह मा0 न्यायालय जिला जज लखनऊ के यहां उपस्थित होकर कह सकता है।

Leave a Reply