टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

चौथी जी-20 रोजगार कार्य समूह और श्रम मंत्रियों की बैठक इंदौर में बुधवार को

नयी दिल्ली।  मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को होने वाली चौथी रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) बैठक मंत्रिस्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों को अंतिम रूप देने पर केंद्रित होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव करेंगे और इसमें विभिन्न देशों के 24 मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान जी-20 सदस्यों और अतिथि देशों, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों और बिजनेस-20, लेबर-20, स्टार्टअप-20, थिंक-20 और यूथ-20 जैसे समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। चौथी ईडब्ल्यूजी बैठक में 86 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 24 मंत्रियों सहित 165 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे। बैठक में आईएलओ, ओईसीडी और विश्व बैंक समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों तथा नियोक्ता संघों के प्रमुख भी शामिल होंगे।

Leave a Reply