दिल्ली में तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस पर
नयी दिल्ली। दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 19.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के हिसाब से सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में पारा नीचे आ गया है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के लिए सामान्य से 10 डिग्री कम है और पिछले 13 साल में सबसे कम अधिकतम तापमान रहा। इससे पहले 2019 में अप्रैल महीने में इसी तरह का मौसम देखने को मिला था। उस समय 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
इस बीच, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश या गरज के साथ तेज हवाएं चलने तथा ओलावृष्टि के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार है। मौसम विभाग ने कहा, “अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के साथ दिन भर बादल छाये रहने का अनुमान है। साथ ही 25-35 किमी / घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। ”
मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 07 मई तक यहां पर छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। यहां पर सोमवार को अपराह्न 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 पर था, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में है। मंगलवार को भी एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) 0-50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 से ज्यादा को गंभीर मानता है।
देश के अन्य हिस्सों में भी अगले पांच दिन (पांच मई तक) में बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा, “उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं।”
विभाग ने कहा, “तीन मई से बारिश में धीरे-धीरे गिरावट आने के बाद पूरे देश में हो रही बारिश पांच मई से कम होने के आसार हैं।” अगले पांच दिन तक मध्य भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने किसानों को अपनी फसलों को भारी बारिश से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की भी सलाह दी है।