उत्तर प्रदेशझाँसीराज्यराष्ट्रीय

भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो की झांसी इकाई ने पोषण माह -2020  लेकर एक वेब गोष्ठी का आयोजन झाँसी में किया

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो की झांसी इकाई ने पोषण माह -2020  लेकर एक वेब गोष्ठी का आयोजन झाँसी में किया गया , जिसमे प्रतिभागियों की संख्या से गूगल मीट की अधिकतम सीमा को भी पार कर दिया .
  वेब गोष्ठी का आरंभ करते हुए एडीजी (प्रक्षेत्र) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उ.प्र. आर पी सरोज ने कहा कि पोषण को लेकर जनजागरण को अभियान के रूप में आगे बढ़ाना है.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मंत्रालय द्वारा झांसी प्रक्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में पोषण  को लेकर जनजागरूकता का व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। संयुक्त निदेशक, प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो, लखनऊ सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि संतुलित भोजन ग्रहण कर कुपोषण की समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है.  डीपीओ, झाँसी नरेंद्र सिंह  ने कहा कि पोषण माह के दौरान  पोषण और आहार के बारे में आम जनता को जानकारी प्रदान की जा रही है। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद झाँसी में 269  स्थलों को चिन्हित कर पोषण वाटिका का रोपण किया जा रहा है.
झाँसी मेडिकल कालेज की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजया शर्मा  ने बताया पोषण अभियान को लेकर सरकार द्वारा हर प्रकर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  इसका लाभ लेने के लिए जनता को जागरूक रहना चाहिए।  झाँसी मेडिकल कालेज के  बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ ओम शंकर चौरसिया ने कहा कि शिशु के लिए पहले 100 दिनों का पोषण अति-महत्वपूर्ण है.  नवजात शिशु को प्रथम 6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए, उसके बाद मसला हुआ भोजन मात्रानुसार कराना चाहिए। दाल, प्रोटीन, दूध, मांसाहार, फल तथा हर्री सब्ज़ियों को प्रचुर मात्रा में देना आवश्यक है। आहार विशेषज्ञ सौंदर्या रत्न सिंह ने उचित खानपान के बारे में कहा कि पोषण जीवन का सबसे ज़रूरी अंग है जिससे शारीरिक तथा मानसिक विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। भोजन करने में लापरवाही से कुपोषण  हो सकता है। राजकोट गुजरात के प्रसिद्द योगाचार्य अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि मानव शरीर ही प्रत्येक कार्य को करने का माध्यम है. योग के माध्यम से शरीर में ऑक्सीजन की वृद्धि की जा सकती है। दूरदर्शन व आकाशवाणी के झाँसी संवाददाता   विकास कुमार शर्मा ने पोषण अपनाते हुए बच्चो को सस्ते पैकेट बंद खाद्य पदार्थों से दूर रहने की अपील की । वेब गोष्ठी का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विवेकानंद ने किया।

Leave a Reply