उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राष्ट्रीयलखनऊ लाइव

भारतीय रेल द्वारा स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर सम्पूर्ण मण्डल में ’स्वच्छ जागरूकता दिवस’ मनाया गया

लखनऊ ।

भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण मण्डल में ’स्वच्छ जागरूकता दिवस’ मनाया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गई। उन्होंने स्वच्छता शपथ मंे कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहुंगी। अपने परिवार, मेरे इलाके, मेरे गाॅव, मेरे कार्यस्थल में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगी। हमें एकल उपयोगी प्लास्टिक  ¼Single Use Plastic)  वस्तुओं का उपयोग नही करना है तथा जो प्लास्टिक का उपयोग हम करते है उसका हम पुनः उपयोग या पुनर्चक्रण करेंगे। हम दूसरो को भी शिक्षित करेंगें जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। हमें पूरा यकीन है कि स्वच्छता की ओर ले जाने वाले हर कदम से मेरा देश साफ हो जायेगा।


उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के फलस्वरुप देश भर में लोगो की सोच एवं रहन सहन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है तथा विशेष तौर पर भारतीय रेलवे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है , नागरिक स्वस्थ होंगे तो देश की तरक्की होगी । स्वच्छता को अपनी अंतरात्मा से अपनाना होगा , सरकारी संस्थाओं के प्रयास तभी सफल होंगे जब आम जनता की सहभागिता पूर्ण रूप से होगी ।


स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर मण्डल के गोरखपुर जं0 , लखनऊ जं0 , बस्ती, गोण्डा जं0 , बादशाहनगर, खलीलाबाद, ऐशबाग, मनकापुर तथा अन्य स्टेशनों एवं कोचिंग डिपों व एकीकृत कू्र लाबी आदि पर अधिकारियों व सुपरवाईजरों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों व सफाई कर्मियों को ’स्वच्छता शपथ’ दिलाई गयी। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply