सैफ चैंपियनशिप: नेपाल ने भारत को हराया
ढाका। भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप के लीग स्टेज मुकाबले में नेपाल के हाथों 1-3 से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गयी है। बंगलादेश के मुस्तफा कमाल स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में भारत अपूर्णा नरजरी (21वां मिनट) के गोल के बदौलत बढ़त बना चुका था, लेकिन इसके बाद नेपाल की अंजलि चंद (48वां मिनट), प्रीति राय (69वां मिनट) और अमिशा कर्की (89वां मिनट) ने गोल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के तीन मैचों में चार अंक हैं, जबकि नेपाल छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत फिलहाल गोल अंतर के आधार पर बंगलादेश से आगे है, हालांकि बंगलादेश को अपने ग्रुप में भूटान के खिलफ एक और मैच खेलना है। यदि बंगलादेश इस मैच में उलटफेर का शिकार नहीं होता तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा। भारत की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने मैच के बाद कहा, “यह काफी दुखद है कि हमने अच्छी शुरुआत की मगर बढ़त को बरकरार नहीं रख सके गोल खाते चले गए। नेपाल को एक पेनल्टी मिली जो हमारे लिये अच्छा नहीं था। इसके बाद लड़कियां थोड़ी धीमी भी पड़ गयीं। कुल मिलाकर हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल तक जगह नहीं बना पाये जो सबसे दुखद है।