एयर मार्शल सिन्हा ने पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली। एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने नववर्ष के पहले दिन रविवार को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार ग्रहण कर लिया। एयर मार्शल सिन्हा पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं और वह जून 1985 में एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में नियुक्त किये गए थे। श्री सिन्हा वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं। एयर मार्शल एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और ‘ए’ श्रेणी के मान्यता प्राप्त फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइकर लीडर, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर तथा परीक्षक के रूप में विभिन्न पदों कार्यरत रहे हैं। एयर मार्शल सिन्हा के पास 4500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है।