मोदी ने हावडा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नयी दिल्ली/कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मोदी इस कार्यक्रम में साक्षात भाग लेने वाले थे, लेकिन उनकी मां के निधन के कारण उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भावुक स्वर में श्री मोदी के मां के निधन पर शोक व्यक्त और कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि प्रधानमंत्री अपने कार्यों के माध्यम से अपनी माता को प्यार करते रहें। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री मोदी ने इस अवसर पर राज्य में कुछ और रेल परियोजनाओं और कोलकाता मेट्रो लाइन के विस्तारित खंड का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। सुश्री बनर्जी ने कहा कि इनमें से कुछ परियोजनाएं उनका सपना रही हैं और उन्होंने अपने दो बार के रेल मंत्री कार्यकाल में इसका प्रस्ताव किया था।