टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

किसी भी संकट से निपटने में सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी अहम : स्मृति

नयी दिल्ली।  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि किसी भी संकट से निपटने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र की साझेदारी महत्वपूर्ण है। सुश्री ईरानी ने फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 कार्यक्रम में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान, निजी क्षेत्र ने न केवल आवश्यक स्वास्थ्य उपकरणों और टीकों का निर्माण किया बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए सामने आया। उन्होंने जोर दिया कि 200 करोड़ वैक्सीन डोज का दिया जाना देश के स्वास्थ्य उद्योग की क्षमता को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व सचिव एवं फिक्की हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 के जूरी अध्यक्ष सीके मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक क्षेत्र में और अधिक निवेश करने की आवश्यकता है। तथा निजी क्षेत्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, “ एक राष्ट्र के रूप में हमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि बीमार मरीज का इलाज करने के बजाय लोग बीमार न पड़ें। डिजिटलीकरण स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक है। श्री मिश्रा ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को पायलट परियोजनाओं के वित्तपोषण में अधिक सार्वजनिक-निजी भागीदारी की आवश्यकता है।

Leave a Reply