अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन से नहीं की बात: मस्क

न्यूयॉर्क।  टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यूक्रेन में रूस के हमलों को समाप्त करने के लिए एक सर्वेक्षण की कोशिश की थी, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूरेशिया समूह राजनीतिक जोखिम परामर्श के प्रमुख इयान ब्रेमर ने आरोप लगाया कि श्री मस्क ने उन्हें (श्री ब्रेमर ) को निजी तौर पर श्री पुतिन से हुई बातचीत के बारे में बताया था, लेकिन श्री मस्क ने इसका खंडन किया है। श्री ब्रेमर ने लिखा कि श्री मस्क ने उन्हें बताया कि रूसी राष्ट्रपति बातचीत की तैयार थे, लेकिन यह वार्ता तभी संभव होगी जब क्रीमिया रूस के नियंत्रण में रहेगा, यदि यूक्रेन हमेशा तटस्थ रहने की नीति पर सहमत हो, अगर यूक्रेन ने लुहानस्क,डोनेट्स्क, खेरसॉन तथा जापोरिज्जिया काे रूस के कब्जे के रूप में स्वीकरता है। श्री मस्क ने ट्वीट कर कहा, “मैंने श्री पुतिन से सिर्फ एक बार बात की है, जो 18 महीने पहले हुयी थी। उस दौरान अंतरिक्ष के मुद्दे पर बातचीत हुयी थी। गत सप्ताह टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के ट्विटर पर 10.77 करोड़ प्रशंसक हैं और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यूक्रेन युद्ध के समाधान की कोशिश की थी।

Leave a Reply