टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से निलंबित

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए क्रॉसिंग वोट करने वाले अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  बिश्नोई को तत्काल प्रभाव से सभी पदों से हटा दिया है। बिश्नोई पार्टी की सर्वोच्च निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति के भी सदस्य थे और उन्हें वहां से भी निलंबित कर दिया गया। पार्टी श्री बिश्नोई की विधानसभा की सदस्यता खत्म करने के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि  बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस के राज्यसभा के प्रत्याशी अजय माकन हरियाणा से चुनाव हारे हैं इसलिए पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

Leave a Reply