नाटो प्रमुख ने रद्द किया बर्लिन दौरा
बर्लिन जून । उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने जर्मनी का दौरा रद्द कर दिया है। जर्मनी के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने दौरा रद्द करने का कारण नहीं बताया है। मंत्रालय ने कहा, “नाटो महासचिव ने बताया है कि उन्होंने दुर्भाग्यवश जर्मनी का दौरा रद्द कर दिया है। इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने आज बताया था कि स्टोल्टेनबर्ग एक दिवसीय दौरे पर जर्मनी आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी स्टोल्टेनबर्ग के साथ पूर्वाह्न 10 बजे (स्थानीय समय) बैठक है। इसके साथ ही , स्टोल्टेनबर्ग की जर्मनी की रक्षा मंत्रा क्रिस्टीन लैम्ब्रेच्ट के साथ भी बैठक होने वाली थी।