इजरायली रक्षा मंत्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नयी दिल्ली,
इजरायल के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री बैन्जामिन गेन्त्ज़ ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने कहा कि दोनों भारत एवं इजरायल के बीच रक्षा उत्पादन में साझीदारी मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की। इस मौके पर मोदी ने कहा कि हमारे पास अपना रक्षा सहयोग बढ़ाने और वैश्विक स्थिरता के लिए समान मूल्यों के आधार पर योगदान देने का बड़ा अवसर है।
इजरायल के रक्षा मंत्री गेन्त्ज़ ने कहा कि भारत एक औद्योगिक महाशक्ति है और इजरायल एक प्रौद्योगिकी महाशक्ति। हमारे देशों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग, दोनों पक्षों की क्षमताओं का विस्तार करेगा ताकि हम नयी उभरती चुनौतियों का सामना कर सकें।