केरल में पर्यटकों के आकर्षण के लिए इस वर्ष होंगे कई अनूठे कार्यक्रम
नयी दिल्ली,
केरल सरकार ने कारवां टूरिज्म जैसी नयी योजनायें पेश करते हुए इस वर्ष घरेलू और विदेशी मेहमानों की मेजबानी करने के अपने इरादे को और मजबूत किया है। केरल के पर्यटन निदेशक वी आर कृष्णा तेजा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2022 केरल पर्यटन वर्ष है, इस दौरान केरल ट्रैवल मार्ट, अगस्त-नवंबर में चैम्पियन बोट लीग और दिसंबर-मार्च में कोच्चि मुजिरिस बिनाले के अलावा कई सांस्कृतिक और साहित्यिक उत्सवों सहित साहसिक पर्यटन गतिविधियां आयोजित होंगी। तेजा ने बताया कि केरल ने सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए राज्य भर में होमस्टे, ड्राइव हॉलिडे और चेंज ऑफ इयर आधारित वेलनेस वैकेशन और साहसिक पर्यटन जैसी गतिविधियां होंगी। यहां हाउसबोट, कारवां स्टे, जंगल लॉज, वृक्षारोपण दौरा, होमस्टे और सिटी लाइफ, आयुर्वेद-आधारित वेलनेस समाधान, ग्रामीण इलाकों की सैर और हरी-भरी पहाड़ियों में ट्रैकिंग सहित साहसिक आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि नयी परियोजनाओं के साथ-साथ समुद्र तट, हिल स्टेशन, हाउस बोट और बैकवाटर खंड आगंतुकों का अनूठे अनुभव का एहसास करायेंगे। राज्य को एक सुरक्षित और ग्लैमरस हनीमून गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए, केरल पर्यटन ने भारत और विदेशों से हनीमून मनाने वालों को लुभाने के लिए माइक्रो वीडियाे गीत लॉन्च किये हैं।