बिरला ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए शुरू की हेल्पलाइन
नयी दिल्ली,
रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सहायता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां और अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में एक हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। लोकसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 15 राज्यों के 100 से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर चुके हैं। 24 घंटे संचालित इस हेल्पलाइन पर दिल्ली में 011-23014011 और 23014022 जबकि कोटा में 0744-2505555 व 9414037200 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यूक्रेन में युद्ध प्रारंभ होने के कारण एयरस्पेस बंद होने से अनेक भारतीय विद्यार्थी वहां फंस गए हैं। इन विद्यार्थियों तक भारतीय दूतावास के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा सके, इसके लिए श्री बिरला ने हेल्पलाइन प्रारंभ की है।
इस हेल्पलाइन पर शुक्रवार रात तक राजस्थान, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, बिहार आदि राज्यों के विद्यार्थी सम्पर्क कर चुके हैं। हेल्पलाइन पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बारे में जानकारी एकत्रित कर उसे विदेश मंत्रालय को उपलब्ध करवाया गया है। वहीं विदेश मंत्रालय और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से जो भी सूचना जारी की जा रही है, उसके बारे में व्हाट्सऐप और फोन काॅल के माध्यम से विद्यार्थियों और अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है। बिरला ने इस हेल्पलाइन के जरिये विद्यार्थियों से संयम तथा धैर्य बनाए रखने, मदद पहुंचने तक सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेने और एक-दूसरे की मदद करने की अपील की है।