उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों का कोई सानी नहीं: मिश्र

लखनऊ, 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज (एसजीपीजीआई) के चिकित्सकों का कोई सानी नहीं है। मिश्र ने बुधवार को एसजीपीजीआई का दौरा किया और कहा कि ऐसे संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करने में गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होने कहा “ मैंने एसजीपीजीआई को अपने सामने बनते हुए देखा है और मुझे बहुत गर्व है कि ऐसे संस्थान के अध्यक्ष के रूप में मुझे कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह हमारे प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र का गौरव है और सभी मेडिकल काॅलेज चिकित्सा के क्षेत्र में एसजीपीजीआई संस्थान से सम्पर्क करते हैं। पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की गंभीर से गंभीर बीमारी हो, सभी एसजीपीजीआई से चिकित्सा सम्बन्धी उपचार के लिये सम्पर्क स्थापित करते हैं।


उन्होंने संस्थान के चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में एसजीपीजीआई के चिकित्सकों का कोई सानी नहीं है। एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को अन्य जगहों से भी अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं लेकिन प्रदेशवासियों के प्रति सेवाभाव के कारण वह प्रदेश से बाहर नहीं जाते हैं इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार संस्थान को उच्चीकृत करने के लिये प्रयासरत है और आगे भी आवश्यकतानुसार अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को सराहा।

Leave a Reply