खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका चाय तक सात विकेट पर 176

केप टाउन, 

तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को शानदार वापसी करते हुए चाय तक दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरा दिए। मेजबान दक्षिण अफ्रीका का चाय तक 62.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 176 का स्कोर है और वह फिलहाल भारत से 47 रन पीछे है। तीन विकेट पर 100 के स्कोर के साथ लंच के बाद का खेल शुरू हुआ और भारत ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह दबाव बनाया। उमेश यादव ने 112 के स्कोर पर रैसी वान डर डुसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को न केवल बड़ा झटका दिया, बल्कि डुसेन और पीटरसन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 67 रन की साझेदारी को भी तोड़ दिया। डुसेन बिना चौके-छक्के के 54 गेंदों पर 21 रन बना कर आउट हुए।


इसके बाद पीटरसन और तेम्बा बावुमा के बीच साझेदारी पनपी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसे भी बड़ी साझेदारी नहीं बनने दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई थी कि मोहम्मद शमी ने 159 के स्कोर पर बावुमा को आउट कर दिया। बावुमा तीन चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 28 रन बना कर आउट हुए। शमी ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने को भी शून्य पर आउट कर डगआउट का रास्ता दिखाया। चायकाल तक का सातवां और आखिरी विकेट बुमराह ने चटकाया। उन्होंने 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर युवा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्काे यानसन को बोल्ड किया और इसी के साथ टी ले ली गई। लगातार विकेट गिरने से बने दबाव के बावजूद कीगन पीटरसन एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने धैर्य नहीं खोया और विकेट एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चाय तक नौ चौकों की मदद से 159 गेंदों पर 70 रन बनाए। उनके साथ क्रीज पर कैगिसा रबादा मौजूद हैं, जिन्होंने कई बार बल्ले से भी अहम योगदान दिया है।

Leave a Reply