टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

होटल, रेस्तरां में केवल ‘टेक अवे’ की होगी सुविधा

नयी दिल्ली,

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए होटल, रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की आज हुई बैठक में होटल, रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी जबकि ‘टेक अवे’ सुविधा की अनुमति रहेगी। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया सहित तमाम आला अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान कोरोना महामारी को रोकने के लिए कई तरह के सुझावों पर चर्चा हुई।


डीडीएमए की बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा पाबंदियों को कैसे सख्ती से लागू किया जाए ताकि कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमिक्रॉन को फैलने पर अंकुश लगाया जा सके। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 25 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply