पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश
इस्लामाबाद,
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी बारिश और हिमपात के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 13 घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में रविवार यह जानकारी दी गयी। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रांत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और हिमपात से लोगों के जानमाल और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी दीर जिले में हुई दो घटनाओं में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान खैबर जिले में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य आठ घायल हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार निचले और ऊपरी दीर जिलों के ऊपरी चोटियों में भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण कई लिंक रोड बंद हो गए। पाकिस्तान मौसम विभाग ने प्रांत के पर्वतीय इलाकों में बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान जताया है।