बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक वाहन कारखाने में करेगी 300 करोड़ रुपए का निवेश
नयी दिल्ली,
बजाज ऑटो महाराष्ट्र स्थित पुणे के अकुर्दी में इलेक्ट्रिक वाहन कारखाने में 300 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की है। कारखाने की वार्षिक क्षमता पांच लाख इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का उत्पादन करने की होगी। जिससे घरेलू तथा निर्यात दोनों बाजारों की मांगों को पूरा हो सकेंगी। अकुर्दी चेतक स्कूटर के मूल कारखाने की जगह है। इस पर बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, “2001 में बजाज 2.0 ने गर्जन पल्सर पर उड़ान भरी, 2021 में बजाज 3.0 ने आकर्षित किया।” उन्होंने कहा कि बजाज भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
पांच लाख स्कावायर फीट में फैले इस कारखाने से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। इकाई में सामग्री को संभालने, आकार देने, रंग करने, जोड़ने और गुणवत्ता की जांच के लिए रोबोटिक एवं स्वचलित उत्पादन प्रणाली के जरिए किया जाएगा। नयी इकाई का पहला वाहन जून 2022 तक आने के आसार है।